google-site-verification=vFELJhabqIUo0v34q1_ZZO0_G6XLayYWDcghChtKyA4 हर मैच में इतिहास बना रहे हैं, फाइनल में पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा

हर मैच में इतिहास बना रहे हैं, फाइनल में पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा

हर मैच में इतिहास बना रहे हैं, फाइनल में पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा

हर मैच में इतिहास बना रहे हैं, फाइनल में पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा


दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women Cricket team) ने इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार विश्‍व कप फाइनल में प्रवेश किया है। प्रोटियाज टीम ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड (England Women Cricket team) को 6 रन से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की।

 जीत से उत्‍साहित दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तान सूने लूस ने कहा, 'सबसे पहले इंग्‍लैंड को कहना चाहूंगी कि उन्‍होंने शानदार मैच खेला। हमें मैच में अंदर-बाहर होते रहे और यह लहरों की तरह गुजरता गया। हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन इनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजी क्रम से था।

' उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने अपने गेंदबाजों से लगातार कहा कि उन्‍हें निडर रहने की जरुरत है और खुलकर अपनी क्रिकेट खेलें। खाका शानदार गेंदबाज हैं। दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ में से एक। उन्‍होंने अपनी क्‍लास दिखाई।' खाका ने सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए।

  सूने लूस ने साथ ही कहा, 'फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ी बात है। प्रत्‍येक मैच हमने खेला, हमने इतिहास बनाया और देश को प्रेरणा दी। मुझे उम्‍मीद है कि एक मैच बचा है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। मैं दर्शकों का धन्‍यवाद करना चाहती हूं और उम्‍मीद करती हूं कि वो फाइनल में आकर हमारा समर्थन करेंगे।

' मरीज़ाने कैप फाइनल में खेलेंगी। इस बारे में बात करते हुए लूस ने कहा, 'कैपी पर कोई दबाव नहीं। मेरे ख्‍याल से यह जीत उनके लिए है। टीम ने दो साल से कड़ी मेहनत की है। कैपी ने इस दौरान शानदार क्रिकेट खेली है।'

 बता दें कि केप टाउन में खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बना सकी।

 अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को केप टाउन में खेला जाएगा।

Source :-sportskeeda.com 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.